Khabarwala 24 News Hapur : लायंस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित श्रीरत्नम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच का संचालन पसिद्ध कवि डा. अनिल बाजपेई ने किया।
क्लब अध्यक्ष कपिल सिंघल ने कहा साहित्य के माध्यम से हमारी संवेदनाएं व्यापक हो जाती हैं।साहित्य समाज को संस्कारित करने के साथ साथ जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है। सचिव सचिन शर्मा व कोषाध्यक्ष नितिन बंसल ने कहा कि कवि व साहित्यकार अपनी रचनाओं से साहित्य का सृजन करके समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। विकास गोयल ने कहा कवि समाज की विसंगतियों पर प्रहार करते हैं। नवनीत कली वाले व सुशील मित्तल ने कहा साहित्य संवेदनाओं को जागृत करके समाज को सुदृण बनाता है।
मंच का संचालन करते हुए ओजस्वी कवि डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा,”जहां परायापन हो ना किंचित, उन अरमानों के छांव चलें। डा .आराधना बाजपेई ने पढ़ा,”कौन कहता है नारी बेचारी अबला है,तेरे घर की रोशनी के लिए मेंने उसको जलते देखा है”। कवि शिव प्रकाश शर्मा ने पढ़ा,”कर्म अपने अपने, सबका अपना लेखा जोखा है, हम सबको पता है कि हम क्या कमाए बैठे हैं l
इनका रहा सराहनीय सहयोग
तुलसी शर्मा,अंजली गोयल, दीप्ति बंसल,सुनीता सिंघल का योगदान सराहनीय रहा। हिमांशु गुप्ता,अंकुर गोयल,अमित मित्तल,पंकज,अखिल सिंघल उपस्थित थे।
कवियों को किया सम्मानित
कपिल सिंघल,सचिनशर्मा,नितिन बंसल,विकास गोयल,नवनीत अग्रवाल कलीवाले,सुशील मित्तल ने सभी कवियोंको पटका प्रतीक चिन्ह, बुके भेंटकर सम्मानित किया।