Saturday, July 6, 2024

T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: T20 World Cup 2024 को देखते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी 20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समाप्ति बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है।टीम इंडिया को यहां तीन टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ‘व्हाइट बॉल लेग’ के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है।

भारत को अब T20 World Cup 2024 से पहले छह टी 20 मैच खेलने हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी शामिल है। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2024 का भी आयोजन होना है, जो टी 20 वर्ल्ड कप में चयन का आधार बन सकता है। अगर देखा जाए तो भारतीय चयनकर्ताओं को सबसे ज्यादा जद्दोजद ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर करनी होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि T20 World Cup 2024 में ओपनिंग स्लॉट के लिए किन-किन भारतीय खिलाड़ियों के नाम तय होते हैं। वैसे ओपनिंग स्लॉट के लिए पांच बड़े दावेदार हैं। आइए इन दावेदारों के बारे में जानते हैं ॉ।

यशस्वी जायसवाल (T20 World Cup 2024)

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अगस्त 2024 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 21 साल के यशस्वी ने अब तक इस प्रारूप में 13 मैच खेले हैं। फिर भी वह रेस में सबसे आगे हैं। यशस्वी पहली गेंद से ही अटैक करने की क्षमता रखते हैं जो काफी कम बल्लेबाजों में देखने को मिलता है। यशस्वी नेट्स में अपनी लेग-स्पिन बॉलिंग को भी निखार रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर एक-या दो ओवर डाल सकें।

रोहित शर्मा ( T20 World Cup 2024)

भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल टी20 विश्व कप में खेला था। उसके बाद से रोहित ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने इस प्रारूप में भारत का नेतृत्व किया है। रोहित वनडे और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर वह अभी भी सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान हैं।

रोहित शर्मा ने पिछले एक साल में अपना नजरिया पूरी तरह से बदल लिया है, खासकर वनडे क्रिकेट में। हाल में हुए क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी दावदारी मजबूत नजर आ रही है। चूंकि हार्दिक की फिटनेस चिंता का विषय है, ऐसे में रोहित न केवल सलामी बल्लेबाज, बल्कि कप्तान के रूप में भी टी 20 टीम में वापसी कर सकते हैं।

ईशान किशन (T20 World Cup 2024)

ईशान किशन के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक विकेटकीपर हैं। ईशान के समकक्ष संजू सैमसन इस समय सेटअप में नहीं हैं, वहीं जितेश शर्मा को काफी कम अनुभव है।जबकि ऋषभ पंत की वापसी फिलहाल तय नहीं है। हालांकि जब बात बल्लेबाजी की आती है, तो ईशान अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। पिछले टी 20 विश्व कप के बाद से ईशान का 13 टी 20 मैचों में औसत 19.46 और स्ट्राइक रेट 111.14 का रहा है। ईशान क्रीज पर सेट होने में भी थोड़ा समय लेते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई टी 20 सीरीज के दौरान भी देखने को मिला है।

ऋतुराज गायकवाड़ (T20 World Cup 2024)

ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग की है। टी20 विश्व कप के दौरान पिचें धीमी होने की उम्मीद है, ऐसे में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पेस बॉलिंग के विरुद्ध भी उनका रिकॉर्ड खराब नहीं है। वैसे गायकवाड़ भी ईशान की तरह सेट होने में भी थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन क्रीज पर टिकने के बाद उनके बल्ले से रनों की बारिश होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 123 रनों की शानदार पारी के दौरान ऐसा देखने को मिला था।

शुभमन गिल (T20 World Cup 2024)

शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी अविश्वसनीय रहा था, जहां उन्होंने 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। अगर देखा जाए तो गिल पहले से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वह हर 16 गेंदों पर एक छक्का लगा रहे हैं। पहले यह हर 28 गेंद पर होता था। इन सबके बावजूद उनकी टी 20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है। अगर रोहित वापसी करते हैं, तो दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए गिल और बाकी खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

T20 World Cup 2024 जून में होगा

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)3 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा। सभी टीमों 20 टीमों को 5-5 के कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी। इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। दो सेमीफाइनल मुकाबले के बाद दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। कुल मिलाकर अगला T20 World Cup 2024 पिछले टी 20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार

add
add

T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार T20 World Cup 2024 टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा समेत यह हैं 5 शानदार दावेदार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!