खबरwala 24 न्यूज हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में निजामपुर कट के पास बदमाशों द्वारा दंपति के साथ लूट की घटना फर्जी निकली। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने इस मामले का 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया।
मृतका के पति ने ही अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। हत्यारोपी पति ने हत्या की घटना को छुपाने के लिए फर्जी लूट की साजिश रची थी। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका की पुलिस तलाश कर रही है।
शुक्रवार की रात को मोदीनगर के आनंद विहार निवासी विकास शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि निजामपुर कट के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके और पत्नी सोनिया के साथ लूट कर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी मुकेश कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय और एसओजी टीम के मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मृतका के पति विकास से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह एक दवा कंपनी में कार्यरत है। जहां एक लड़की उसके अधीन काम करती है। जिससे वह प्यार करता है। इस बात को लेकर उसकी पत्नी सोनिया शर्मा विरोध करती थी और कई बार पत्नी से इसको लेकर विवाद भी हुआ था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए विकास शर्मा ने योजना बनाई । कार में पत्नी को बैठाकर मायके मोहल्ला आर्य नगर हापुड़ जाने के लिए बैठा लिया। रास्ते में विकास ने अपनी प्रेमिका को भी बैठा लिया और मौका पाकर दोनों ने पत्नी सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी और बदमाशों द्वारा लूट और हत्या करने की फर्जी सूचना पुलिस को दे दी।
कई माह से कर रहा था हत्या की प्लानिंग
पुलिस के अनुसार प्यार में बाधा बन रही सोनिया को रास्ते से हटाने के लिए वह पिछले करीब डेढ़-दो माह से प्लान बना रहा था। लेकिन उसे मौके नहीं मिला। शुक्रवार की रात को वह अपनी प्लानिंग में सफल हो गया और प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी।
सोशल मीडिया पर ढूंढ रहा था हत्या का तरीका
पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि सोशल मीडिया की विभिन्न साइटों के माध्यम से हत्या का तरीका ढूंढ रहा था। जहर खरीदने के लिए भी उसने सर्च किया था। गला दबाकर कैसे मारा जाता है इसकी जानकारी ली। इसके अलावा उसने हथियार खरीदने के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस को कुछ आडियो और वीडियो भी मिली हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
बच्चों के सिर से उठा मां का साया
प्रेम में पागल हुए आरोपी पिता को अपने बच्चों पर भी तरस नहीं आया और उसने पत्नी की हत्या कर दी। छोटे छोटे बच्चे के सिर से अब मां का साया उठ गया।
तलाक के दस्तावेज मोबाइल में मिले
पुलिस ने बताया कि जांच में आरोपी विकास के मोबाइल में तलाक का एग्रीमेट भी मिला है। जिसपर दोनों के हस्ताक्षर भी हैं। इस एग्रीमेंट के बारे में मृतका के मायके पक्ष के लोगों को भी जानकारी नहीं हैं।