Thursday, April 24, 2025

Wisden cricketer of the year जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान, जानिए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bumrah, Mandhana win top Wisden Awards विजडन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाम की घोषणा कर दी है। साल 2024 के लिए भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह को यह सम्मान दिया गया है। वहीं टी-20 में यह सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है। विजडन पुरस्कार क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। यह हर साल विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक द्वारा दिया जाता है, जो क्रिकेट के बारे में एक वार्षिक प्रकाशन है। यह पुरस्कार क्रिकेट में सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

किसी पहचान के मोहताज नहीं बुम (Wisden cricketer of the year)

जसप्रीत बुमराह क्रिकेट की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी ने अब तक 45 टेस्ट मैच में 19.40 की औसत से 204 विकेट लिए हैं। वहीं 89 वनडे में वो 149 विकेट ले चुके हैं। टी-20 की बात करें तो उन्होंने कुल 70 मैच खेले हैं और 297 विकेट लिए हैं।

मंधाना ने 1600 से ज्याद रन बनाए (Wisden cricketer of the year)

मंधाना ने अवॉर्ड दूसरी बार जीता है। वो 2018 में भी विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुकी हैं। मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्याद रन बनाए। उन्होंने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की ओर से बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

विकेटकीपर निकोलस का रिकॉर्ड (Wisden cricketer of the year)

वहीं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने 2024 में टी-20 में142 की स्ट्राइक से 464 रन बनाएं। उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए। विजडन ने पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को भी चुना है। इसमें गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles