Khabarwala 24 News New Delhi: woman cab driver एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि वो अहमदाबाद में था जब उसने ओला कैब बुक की और उसे लेने एक महिला कैब ड्राइवर आई। उसने ऑटो रिक्शा चलाती महिलाओं को देखा था, पर कैब चालक को पहली बार देखा। इस वजह से उसने उस महिला से पूछ लिया कि वो आखिर गाड़ी क्यों चलाती है, तो महिला ने जो जवाब दिया, वो सुनकर शख्स भावुक हो गया और उसने उसकी तारीफ भी की।
woman cab driver ओजस देसाई ने हाल ही में फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा और एक महिला कैब ड्राइवर की फोटो शेयर की जो वायरल हो रही है। वो सुरत के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वो वो अहमदाबाद में थे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन जाने के लिए ओला से कैब बुक की। जब कैब बुक होने का मैसेज देखा तो वो हैरान हुए क्योंकि उसमें ड्राइवर का नाम अर्चना पाटिल लिखा था। उन्होंने बताया कि अर्चना होनहार ड्राइवर थीं जो अहमदाबाद के पुराने इलाकों से, भीड़ के बीच सावधानी से कैब चला रही थीं।
कैब ड्राइवर महिला ने बताई अपनी कहानी (woman cab driver)
woman cab driver ओजस ने कहा कि वो सुरत में महिला ऑटो चालकों को देख चुके हैं, पर पहली बार उन्होंने किसी महिला को कैब चलाते हुए देखा। इस वजह से उन्होंने अर्चना से बातें शुरू कर दी। उन्होंने पूछा कि आखिर वो कैब क्यों चला रही हैं तो महिला ने बताया कि उनके पति कैब चालक थे मगर उतनी तबीयत बिगड़ गई। कैब लोन पर ली हुई थी, जिसका ईएमआई भरना था। अर्चना ने सुना था
woman cab driver कि कैब से अच्छे पैसे मिल जाते हैं। इस वजह से उन्होंने ड्राइविंग शुरू कर दी। उन्हें साइकिल चलानी भी नहीं आती थी। 6 महीनों में उन्होंने कार चलाना सीखा और लाइसेंस भी हासिल किया। ओजस ने बताया कि गुजरात में रहने वाले लोग जानते हैं कि वहां पर पक्का लाइसेंस बनवाना कितना मुश्किल होता है। हैरानी की बात ये है कि अर्चना 13 से 14 घंटे कैब चलाती हैं और दो घरों में काम भी करती हैं।
पोस्ट हो रहा वायरल (woman cab driver)
woman cab driver ओजस ने उनकी तारीफ की और कहा कि जिंदगी हर किसी के लिए आसान नहीं होती, मगर अर्चना ने हार नहीं मानी और वो चुनौतियों से लड़ रही हैं। ओजस ने अर्चना से मजाक भी किया कि उन्होंने अर्चना का नंबर सेव कर लिया है, अगली बार कभी वो अहमदाबाद आएंगे तो उन्हें बुला लेंगे।
woman cab driver तो अर्चना ने कहा कि वो उन्हें ऐसे नहीं बुला सकते, बुकिंग ओला से ही करनी पड़ेगी। इससे पता चलता है कि अर्चना को अपनी सुरक्षा की भी चिंता है और वो जानकार महिला हैं। इस पोस्ट को 17 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि 900 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और हजारों ने कमेंट भी किया है।