Khabarwala 24 News New Delhi: Woman Driver Video Viral इन दिनों दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 55 साल की एक महिला रात में डेढ़ बजे रिक्शा चला रही है। एक कंटेट क्रिएटर इसको लेकर बात की तो महिला ने अपनी संघर्ष की आपबीती साझा की। वीडियो में महिला बेटे के पैसे मांगने, पति के निधन के बाद जीवन में शुरू हुए संघर्ष के बारे में बताती है।
पैसा न देने पर बेटा करता है झगड़ा (Woman Driver Video Viral)
Woman Driver Video Viral महिला ने बताया कि उसका बेटा कमाता नहीं है और मुझसे पैसे मांगता है। ऐसे में मुझे घर चलाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेरा सम्मान नहीं करता है। पैसे देने से मना करने पर मुझसे झगड़ा करता है।
Woman Driver Video Viral यह पूछने पर कि इस दौरान कितनी चुनौतियों से आपको जूझना पड़ता है। इस पर महिला कहती है कि ड्राइवर का काम मुझे जीवन में चुनौतियों से जूझने की प्रेरणा देता हैं। महिला ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है, लेकिन भीख मांगना शर्मनाक है।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Woman Driver Video Viral)
Woman Driver Video Viral महिला आगे बताती है कि मेरे पति का निधन तब हुआ जब मेरा बेटा 2 साल का था। मैंने बड़ी मुश्किल से उसको बड़ा किया लेकिन वह मेरा सम्मान नहीं करता है। पैसे के लिए मुझसे झगड़ा करता है। शायद मेरी परवरिश में कोई कमी रह गई होगी।
Woman Driver Video Viral बता दें कि इंस्टाग्राम पर महिला का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आप पर गर्व है आंटी। वहीं दूसरे ने कहा कि एक मां सबसे क्रूर योद्धा होती है। जबकि तीसरे ने लिखा कि उसका बेटा अपना फर्ज निभाने में असफल रहा। वहीं कुछ लोग सलाम! कैप्शन के साथ वीडियो को रिशेयर भी कर रहे हैं।