Diwali Khabarwala 24 News Hapur (अमजद खान): यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना पर तैनात महिला कांस्टेबल ने समाज में एक अच्छा मैसेज देने के उद्देश्य से थाना परिसर में रंगोली बनाकर दीपावली पर्व मनाया।
महिला कांस्टेबल ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान ड्यूटी के साथ साथ उन्होंने रंगोली बनाकर समाज में एक मैसेज दिया की पुलिस में कार्य करते हुए भी दीपावली पर के परंपरा लगातार जारी रहती है। इस दौरान महिला कांस्टेबल गीता चौहान, जावित्री, जूली, निशु, नेहा, और ज्योति समेत महिला कांस्टेबल मौजूद रही।