Khabarwala 24 News Hapur (अमजद खान) : मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने थाना सिम्भावली क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं की सहायता एवं समस्याओं के निराकरण हेतु महिला पिंक बूथ/चौकी का महिला मुख्य आरक्षी रीना देवी (पिंक बूथ प्रभारी )से फीता काटवाकर उद्घाटन कराया गया।
बूथ में महिलाएं किसी भी तरह की समस्याओं की शिकायत कर सकती हैं और वहां मौजूद पुलिसकर्मी इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। उन्हें सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाएगा। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिंक बूथ के लिए जनपद में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां महिलाओं का आवागमन अधिक है। यहां सभी तरह के संचार माध्यम होंगे जो पुलिस के पास होती है । पीड़ित महिला बेझिझक अपनी बात को रख सकती हैं, उसके नाम पाता कुछ मामलों मे गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही एक शिकायत पेटिका भी रखवाई गई। अगर कोई महिला लिख कर शिकायत करना चाहती है तो पेटिका में शिकायत पत्र डाल सकती है।
दो स्कूटी दी गई (Women Pink Booth)
थाना प्रभारी ने बताया कि चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को थाना स्तर से दो स्कूटी दी गई है। ताकि किसी भी सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंच सके।
यह रहे मौजूद (Women Pink Booth)
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।