खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को महिला पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर जागरूकता रैली निकाली।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र, यातायात सीओ आशुतोष शिवम और एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली निकल के विभिन्न इलाकों से गुजरी। वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
रैली दीवान पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा और अतरपुरा चौपला आदि मार्गों पर गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाए। तेज गति से वाहन चलने पर हादसा होता है। यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान यातायात निरीक्षक चौधरी, एसएसवी कालेज से डाक्टर आरके शर्मा और परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।