Khabarwala 24 News New Delhi: Women Transfer Property मां-बाप जब बूढ़े हो जाते हैं तो वो अपनी संपत्ति अपने बच्चों के नाम कर देते हैं। हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार लोग अपने बच्चों की बजाय अपनी संपत्ति किसी और के नाम कर देते हैं। हालांकि, ऐसे मामले बेहद कम सामने आते हैं जिनमें कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति किसी जानवर के नाम कर दे। आइए ऐसे ही एक मामले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
क्या है पूरा मामला (Women Transfer Property)
आपको बता दें कि ये मामला चीन का है। चीन में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी 23 करोड़ की संपत्ति अपने बच्चों की बजाय अपने पालतू कुत्ते और बिल्लियों के नाम कर दी है। दरअसल, शंघाई की रहने वाली लियू नामक महिला ने जब अपनी वसीयत बनवाई तो उसने अपनी संपत्ति अपने तीन बच्चों के बजाय अपने पालतू बिल्लियों और कुत्ते के नाम कर दी।
ऐसा महिला ने क्यों किया (Women Transfer Property)
महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं। लेकिन जब वो बीमार थी तो उनके बच्चे उन्हें देखने नहीं आए. बीमारी के दौरान उनके बच्चों ने उनका खयाल भी नहीं रखा। इस बात से खफा महिला ने एक वसीयत बनवाई और अपनी पूरी जायदाद अपने पालतू जानवरों के नाम कर दी। महिला का कहना था कि उसके पति की मौत के बाद जब उसने वसीयत बनवाई तो पहले अपनी संपत्ति बच्चों के नाम पर ही की थी।
लेकिन समय के साथ बच्चों का बर्ताव बदल गया और उन्होंने उसका ख़याल रखना भी छोड़ दिया। यही वजह रही कि महिला ने अपनी वसियत में बदलाव किया और अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने पालतू जानवरों के नाम कर दी। इसके अलावा एक स्थानीय पशु चिकित्सालय को उनकी विरासत का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है और इसी पर लियू के जानवरों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।