Khabarwala 24 News New Delhi: Womens T20 World Cup 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते रविवार (13 अक्टूबर) टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पाकिस्तान पर निर्भर होता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के हाथों में कुछ नहीं बचा।
सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेंगी ( Womens T20 World Cup 2024)
भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है। इस ग्रुप में कुल 5 टीमें मौजूद हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी टीमों ने अपने 4-4मैच खेल लिए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना-अपना आखिरी मैच 14 अक्टूबर यानी आज (सोमवार) खेलेंगी। यह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कौन सी टीम पहुंचेगी।
पाकिस्तान अगर जीती ( Womens T20 World Cup 2024)
पाकिस्तान ने अब तक 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उनके पास भी भारत और न्यूजीलैंड की तरह दो जीत के साथ 4 प्वाइंट्स हो जाएंगे। इस तरह बेहतर नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
न्यूजीलैंड अगर जीती ( Womens T20 World Cup 2024)
न्यूजीलैंड ने अब तक ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत हासिल कर लेती है, तो महिला कीवी टीम बिना किसी पर निर्भर हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
भारत का टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन ( Womens T20 World Cup 2024)
महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ग्रुप के सभी चारों मैच खेल लिए। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला न्यजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के चौथे और आखिरी मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी।