Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद फर्ररूखाबाद में तैनात खंड प्रेरक प्रदीप कुमार की मौत पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर कार्य बहिष्कार किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही प्रदीप कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञापन में बताया गया कि यूपी के जिला फर्ररूखाबाद के विकास खंड कमालगंज में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में तैनात खंड प्रेरक प्रदीप कुमार पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा सांठ-गांठ कर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपों की सूचना प्रदीप कुमार द्वारा उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन प्रदीप कुमार पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगा दिया। इसी उत्पीडन से परेशान होकर प्रदीप कुमार ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। इसी मामले को लेकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कर्मचारी यूनियन (उ०प्र०) ने पूरे प्रदेश में एक दिन का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में आज जनपद हापुड़ में भी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का समस्त स्टॉफ ने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलो के कर्मचारी 28 व 29 अगस्त को लोहिया भवन, लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार, दया रानी, दीपक, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार, हिमांशु आदि मौजूद थे।