Khabarwala24 news Hapur: नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया का भाजपाईयों ने मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर दी बधाई दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने भाजपाई उनके पैतृत गांव प्यावली पहुंचे। जहां सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला, शॉल पटका पहनाकर और मिठाई खिलाकर नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष को बधाई दी।
एकजुट होकर पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाना है
नवनियुक्त क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर पार्टी को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है । आने वाले नगर पालिका और लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराना है। इसके लिए सभी एकत्र होकर कार्य करें।
यह रहे मौजूद
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक बबली, जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, योगेंद्र,मोनू,उदय कंसल, मुदित गोयल,कैलाश वर्मा,राहुल शर्मा, विकास जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।