Khabarwala 24 News New Delhi : World Championship Of Legends IND vs PAK वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
YUVRAJ SINGH – CLASS PERSONIFIED. 😍❤️
– The elegance of Yuvi, a sublime knock of 59 (28). 🐐pic.twitter.com/ldbBgtTVOx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2024
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 86 रन से हराया (World Championship Of Legends IND vs PAK)
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए थे। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
INDIA POSTED 254 FOR 6 FROM 20 OVERS AGAINST AUSTRALIA IN SEMI-FINAL OF WCL..!!!! 🤯
Robin Uthappa – 65(35)
Yuvraj Singh – 59(28)
Yusuf Pathan – 51*(23)
Irfan Pathan – 50(19) pic.twitter.com/RWCXYhOTRU— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2024
उथप्पा ने 65, युवराज ने 59, युसूफ ने 51 और इरफान ने 50 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी थी और इंडिया चैंपियंस ने 86 रनों से मैच को जीत लिया था।
भारत-पाक की इस दिन होगी भिड़ंत (World Championship Of Legends IND vs PAK)
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में अब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच भिडंत होने वाली है। फाइनल मुकाबला शनिवार यानी 17 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे बर्मिघंम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच पहले भी मैच खेला जा चुका है।
India Champions vs Pakistan Champions Final is loading 🇮🇳🏆🇵🇰
Today Irfan and Yusuf pathan again share beautiful moment after smashing Australia champions.#WCL2024#Indiavspak#Indiachampions#pakistanchampions pic.twitter.com/bkU1dvbkY3— alphabetagama (@alphabetagama20) July 12, 2024
इस मैच को पाकिस्तान चैंपियंस ने जीत लिया था। ऐसे में अब इंडिया चैंपियंस के पास पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।