World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi:वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों की शानदार जीत दर्ज कर 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इस वर्ल्ड कप में कंगारुओं की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, मगर यह टीम अब तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद हर किसी को लगा था कि यह वो ऑस्ट्रेलिया टीम नहीं है जो वर्ल्ड कप जीतने के लिए जानी जाती है, मगर टीम ने अगले तीन मुकाबलों में अपने ‘ए’ गेम खेलते हुए लय पकड़ ली है। एक के बाद एक वह शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी के साथ उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड की बराबरी भी की। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाई थी। भारतीय टीम अपने विजयी रथ पर सवार है और वह अभी तक खेले अपने 5 में से 5 मैच जीत चुकी है, वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले 4 में से 4 मैच जीते थे। इसके अलावा भी ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतकर कई रिकॉर्ड्स दर्ज किए ।
सचिन तेंदुलकर की डेविड वॉर्नर ने की बराबरी (World Cup 2023 )
नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना छठां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों खिलाड़ियों के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में 6-6 शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है। वॉर्नर अब रोहित शर्मा से पीछे रह गए हैं। जिन्होंने अभी तक 50 ओवर वर्ल्ड कप में 7 शतक लगाए हैं। वॉर्नर ने यह 6 शतक 23 पारियों में लगाएं हैं , वहीं रोहित 22 पारियों में ही 7 शतक जड़ चुके हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज शतक (World Cup 2023 )
ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मात्र 40 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम के नाम था जिन्होंने इसी साल दिल्ली में ही 49 गेंदों पर शतक जड़ा था। मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत (World Cup 2023 )
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर विश्व कप के इतिहास में रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
– मैक्सवेल ने 50 ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मैक्सवेल अभी तक इस फॉर्मेट में 138 छक्के जड़ चुके हैं, जबकि रिकी पोंटिंग वनडे में 159 छक्कों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।
– नीदरलैंड के बास डी लीडे ने 50 ओवर के प्रारूप में अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। लीड ने अपने 10 ओवरों में 115 रन दिए , जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी भी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सर्वाधिक रन हैं।
– एडम जैंपा ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 12वां 4 विकेट हॉल हासिल किया। वह केवल महान स्पिनर शेन वॉर्न (13) से एक कदम पीछे रह गए हैं।
– एडम जैंपा वर्ल्ड कप में लगातार तीन बार 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
– मिशेल स्टार्क वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 25 बार बल्लेबाज को ‘बोल्ड’ करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम की बराबरी की है।