World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi: वर्ल्ड कप जीतने का टीम इंडिया का एक बार फिर सपना टूट गया। हार के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुखी नजर आए, रोहित मैदान से जाते वक्त इमोशनल हो गए। विराट कोहली भी हार का गम नहीं छुपा पाए और मोहम्मद सिराज को तो जसप्रीत बुमराह ने संभालने की कोशिश की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे फैसला पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है।
रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद बड़ी संख्या में दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी हारने की निराशा साफ दिखाई दी। रोहित ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया से अखिर कहां चूक हु।. मैच के बाद रोहित ने कहा, मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है।
हमने लगातार विकेट गंवा दिए (World Cup 2023)
अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य इस बचाव करना मुश्किल था। रोहित शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिए।
आस्ट्रेलिया की जीत पर क्या बोले रोहित (World Cup 2023)
रोहित ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी पार्टनरशिप की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।
हम बहाना नहीं बना रहे…. (World Cup 2023)
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि दिन की रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि दिन में यह बेहतर होगा, हम इस पर कोई बहाना नहीं बनाना चाहते है। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है।
फाइनल के लिए बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखा (World Cup 2023)
उधर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखा था। कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। कमिंस ने आगे कहा, आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा। पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की।
वॉर्नर ने की हेड की तारीफ (World Cup 2023)
डेविड वॉर्नर ने कहा,शुरू में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। हमारे तीन विकेट भी जल्दी गिर गए थे लेकिन हेड और लाबुशेन ने अच्छी पारियां खेली। हेड ने चोटिल होने के बाद वापसी की थी लेकिन अंत में सबकुछ सही रहा।
अनुष्का ने लगाया विराट को गले (World Cup 2023)
विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार ने कई दिलों को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने गत रविवार फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया और हर भारतीय दर्शक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत की इस हार से अनुष्का शर्मा भी बेहद परेशान दिखीं। अनुष्का शर्मा ने विराट को ढांढस बंधाया और जैसे ही विराट आए उन्हें गले लगा लिया। सोशल मीडिय पर अब इस जोड़ी का यह फोटो वायरल हो रहा है।