World Cup 2023 Ind Vs South Africa Khabarwala 24 News New Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 37 वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह आठवां मैच है। विजय रथ पर सवार भारतीय टीम लगातार सात जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा चुका है। रोहित ब्रिगेड की अब आठवीं जीत पर नजर होगी।
भारत ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से शानदार जीत हासिल की थी। भारत 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है। आपको बता दें कि आज विराट कोहली का 35 वां जन्मदिन है और भारतीय खिलाड़ी इसे यादगार बनाने की फिराक में होंगे।
साउथ अफ्रीका ने अब तक छह मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका को एकमात्र हार नीदरलैंड के हाथों मिली थी। बावुमा सेना 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। इंडिया और साउथ अफ्रीका वनडे हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों ने आपस में कुल 90 मैच खेले हैं।
साउथ अफ्रीका को 50 जबकि भारत को 37मैच में जीत मिली है। तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला। दोनों की वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 5 बार भिड़ंत हुई है। साउथ अफ्रीका ने तीन और भारत ने दो मैच पर जीत हासिल की है। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था।
गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम में हुए शामिल (World Cup 2023 Ind Vs South Africa )
आपको बता दें कि भारत के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वह टखने की चोट से उबर नहीं पाए। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। पांड्या का बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए बायां टखना चोटिल हो गया था। इसके बाद, वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे।
संभावना जताई जा रही थी कि पांड्या नीदरलैंड के विरुद्ध आखिरी लीग मैच से पहले फिट हो जाएंगे। लेकिन टखने में फिर सूजन आने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पांड्या ने कहा, ”यह बात पचा पाना मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हिस्से में नहीं खेल पाऊंगा। मैं टीम के साथ रहूंगा और प्रत्येक मैच में प्रत्येक गेंद पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करूंगा।”
इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवचिंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका स्क्वॉड : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाद विलियम्स।