Thursday, July 4, 2024

World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi : वर्ल्ड कप 2023 के बुधवार को खेले गए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन की शतकों ने टीम को 357 रनों का बड़ा स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की जीत ने भारत को एक पायदान नीचे धकेल दिया, जबकि तीन टीमों का टॉप-4 में जाने के रास्ते खुल गए हैं।

क्विंटन-डुसेन के बल्लों से हुई रनों की बरसात (World Cup 2023 )

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पहली पारी में रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 का चौथा शतक लगाते हुए 116 गेंदों में 114 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा रासी वान डर डुसेन ने 118 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की विशाल साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब हो सकी। इसके बाद अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए कीवी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 167 रनों पर समेट दिया।

भारत को क्या हुआ नुकसान (World Cup 2023 )

साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ही भारतीय टीम को एक पायदान नीचे आ गई। अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। वहीं, टीम इंडिया अजेय रहते हुए सभी 6 मैचों में 12 अंक हासिल कर चुकी है। अफ्रीकी टीम नेट रन रेट की वजह से पहले पायदान पर पहुंच गई है, जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। हालांकि, इंडिया का आज अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम टॉप-4 में क्वालीफाई कर जाएगी और पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 बन जाएगी।

किन टीमों के खुले रास्ते (World Cup 2023 )

साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ही इन टीमों के टॉप-4 में जाने के रास्ते खोल दिए हैं। अभी तक यह टीमें बाहर होने के कगार पर खड़ी हुई थीं। हालांकि, अब भी इन टीमों के लिए राह इतनी आसान नहीं है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं।

पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हैं। वहीं, श्रीलंका के 6 मैचों में चार अंक हैं। इन टीमों की सबसे पहले अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे, तभी टॉप-4 के लिए क्वालीफाई की दावेदारी पेश कर सकती हैं। इसके अलावा बाकी टीमों की जीत पर भी काफी निर्भर रहने वाला है।

World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी World Cup 2023 साउथ अफ्रीका की जीत से भारत एक पायदान नीचे आया, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों को मिली संजीवनी

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!