World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi: न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की चार टीमों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही नॉकआउट स्टेज में कदम रख चुका है, वहीं अब कीवी टीम ने भी आखिरी पायदान के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले सिर्फ औपचारिक ही रह गए हैं क्योंकि न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपना नेट रन रेट इतना बेहतर कर लिया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए असंभव काम को संभव करना होगा। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से लगभग तय है, उधर साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
क्या है पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सामने चुनौती?(World Cup 2023)
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को नेट रन रेट के मामले में पछाड़ने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को कम से कम 287 रनों से हराना होगा। वहीं अगर टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उन्हें मुकाबला 284 गेंदें शेष रहते जीतना होगा। यह दोनों ही काम पाकिस्तान के लिए असंभव से है। उधर अफगानिस्तान की बात करें तो उनका आज सामना साउथ अफ्रीका से है। अगर उन्हें सेमीफाइनल में कदम रखना है तो अफगानिस्तान को अफ्रीकी टीम को कम से कम 438 रनों से मात देनी होगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अब सिर्फ औपचारिक मैच ही रह गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल (World Cup 2023)
वर्ल्ड कप 2023 के दो सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल पॉइंट्स टेबल की टॉपर और चौथे पायदान वाली टीम के बीच होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीम भिड़ेगी। इसका मतलब है कि 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो सकता है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच अलग-अलग मैदान पर खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम पर खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।