World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi:वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम अपना चौथा मैच हार गई है। श्रीलंका के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंग्लैंड की टीम बुरी तरह फेल रही। इंग्लैंड की टीम मात्र 156 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम ने आसनी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की यह पांच मैचों में चौथी हार है। इंग्लैंड की टीम को मिली इस हार से पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बड़ा फायदा हो गया है।
वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की बात की जाए तो भारत अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन को देखते हुए उनका भी अंतिम 4 में जाना तय लग रहा है। ऐसे में एक जगह के लिए कई दावेदार है। ऑस्ट्रेलिया 5 में से 3 मैच जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान 5 में से दो मैच जीता है। इसके अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका ने भी 5 में से 2 मैच जीते हैं। श्रीलंका से करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम रेस से लगभग बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में टक्कर (World Cup 2023)
अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम को खेलना है। ऐसे में हारने वाली टीम के लिए तो वैसे भी परेशानी खड़ी हो जाएगी। इसके साथ ही अफगानिस्तान को अभी कई बड़ी टीमों से खेलना है और हर दिन उलटफेर नहीं होते। ऐसे में देखें तो सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ही टक्कर दिख रही है।
पाकिस्तान टीम को करना होगा शानदार प्रदर्शन (World Cup 2023)
पाकिस्तान की किस्मत वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक उसके अपने ही हाथ में है। टीम के चार मुकाबले बाकी है और सबसे पहले उन्हें सभी मैच को जीतना होगा। उन्हें अभी साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलना है। इसमें से एक भी मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। सभी मैच कांटे के होने की उम्मीद है। लेकिन बाबर आजम की टीम सभी 4 मैचों को जीत लेती है तो सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। हालांकि यह क्रिकेट है, इसमें कब क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं रहता है।