Khabarwala 24 News New Delhi: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज जिस तरह से आउट दिए गए, वह फैंस के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। सादीरा के आउट होने के बाद जब मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का वक्त ले लिया तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील कर दी। यहां अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी। इसके बाद मैथ्यूज को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दिए गए इस टाइम आउट पर जब मैच के बाद शाकिब से सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी।
क्या बोले शाकिब (Shakib Al Hasan)
शाकिब ने कहा, ‘हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो मैथ्यूज को आउट दे दिया जाएगा। जब मैंने यह किया तो अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सीरियस हूं। यह नियमों में शामिल था। मैं नहीं जानता यह सही है या गलत। मुझे बस यह लगा कि मैं एक युद्ध में हूं। ऐसे में मुझे जो भी करना था, मैंन किया। इस मामले पर जरूर ढेर सारी चर्चाएं होंगी। आज टाइम आउट से हमें मदद मिली। मैं इस बात को बिल्कुल नहीं नकारता।
क्या था पूरा मामला
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को दिल्ली में वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया। श्रीलंका की पारी के 25 वें ओवर में शाकिब ने सादीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आए। एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। ड्रेसिंग रूम से नया हेलमेट आया तब तक 2 मिनट का समय निकल चुका था। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की। यहां मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।