Sunday, December 22, 2024

World Cup 2024 ओपनर्स के नाम तो हो गए तय, लेकिन आईपीएल के इन 4 सुपरस्टारों पर बड़ा खतरा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : World Cup 2024 जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम आपके सामने होगी. अब बस कुछ ही दिन और. पूर्व क्रिकेटर तो अब दावेदार खिलाड़ियों के नाम खुलकर बोलने लगे हैं, लेकिन फैंस के बीच असमंजस की स्थिति है और यह टीम के ऐलान के साथ ही खत्म होगी. दावेदार कई हैं, तो जाहिर है कि प्रबंधन को मुश्किल फैसले लेने हैं. हाल ही में BCCI के सूत्रों ने साफ किया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) को सेलेक्टरों ने वैकल्पिक ओपनर की भूमिका के लिए राजी कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद सवाल बरकरार हैं कि रोहित के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा।

मिड्ल ऑर्डर में नंबर तीन पर सूर्यकुमार (World Cup 2024)

वर्तमान फॉर्म के आधार पर विराट को बतौर रखते हुए मिड्ल ऑर्डर में नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव फिर ऋषभ पंत और फिर पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या फिट होते दिख रहे हैं। इसके बाद नंबर छह और सात पर दो फिनिशर होंगे, जिसमें एक ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई पड़ेगा. और यह जगह रवींद्र जडेजा को जाती दिख रही है। ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन के लिए हालात मुश्किल हो चले हैं और कुछ ऐसा ही केएल राहुल के बारे में भी कहा जा सकता है।

रोहित और विराट बतौर ओपनर पक्के (World Cup 2024)

जायसवाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 121 रन के साथ फिलहाल 40वें नंबर पर हैं, जबकि इशान किशन 192 रन के साथ 21वें नंबर पर। विराट और रोहित के पारी शुरू करने के पीछे रियान पराग, संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे परफॉरमरों को बहुत ही ज्यादा दबाव बनाना रहा है। इसी दबाव और टीम संयोजन में और कसावट और संतुलन लाने के पहलू ने ही विराट को बतौर ओपनर देखने पर मजबूर कर दिया है। कहा जा सकता है कि भारत के रोहित और विराट के रूप में फॉर्म के आधार पर दो ओपनर तो पक्के हो चुके हैं, लेकिन आपीएल के चार बड़े सितारों पर पर विश्व कप टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles