Khabarwala 24 News New Delhi : Worship Of Laddu Gopal सनातन धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोग घरों में लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं। उनकी पूजा करते समय शुद्धता का ध्यान रखा जाता है। लोग बड़े ही प्यार से उनकी सेवा करते हैं। शास्त्रों में उनकी पूजा से जुड़े कुछ नियमों का जिक्र किया गया है, जिसमें से एक यह है कि लड्डू गोपाल को घर पर कभी भी अकेला नहीं छोड़ा जाता है।
शुद्धता का बहुत ध्यान रखा जाता है (Worship Of Laddu Gopal)
लड्डू गोपाल को अपने साथ बाहर ले जाने में शुद्धता का बहुत ही ध्यान रखा जाता है। ऐसे में लोग उनको घर पर ही रखकर चले जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने विस्तार से बताया है कि घर पर लड्डू गोपाल को छोड़ने से पहले क्या करना चाहिए।
घर पर छोड़ने से पहले करें ये काम (Worship Of Laddu Gopal)
शास्त्रों में यह साफ बताया गया है कि लड्डू गोपाल बाल स्वरूप में हैं। ऐसे में किसी भी बालक को घर पर अकेले नहीं छोड़ा जाता है। अगर ऐसा करना ही पड़ रहा है, तो लड्डू गोपाल को सुला देना चाहिए। उसके बाद लड्डू गोपाल के सामने भोग के रूप में पकवान रख दें। उनका ध्यान करते हुए उसमें तुलसी का पत्ता जरूर रख दें।
भोग स्वीकार कर लेंगे लड्डू गोपाल (Worship Of Laddu Gopal)
शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि आप बाहर जाते समय लड्डू गोपाल के सामने खाना जरूर रखें। उसमें तुलसी का पत्ता डालने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आप जितने दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, उतने तुलसी के पत्ते खाने में डाल दें। उसके बाद आपके द्वारा लगाया भोग वह स्वीकार कर लेंगे।