Khabarwala24NewsHapur : चैत्र मास के तीसरे नवरात्र पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। महिला श्रद्धालुओं ने पान, लौंग, जायफल, चुनरी, नारियल से मां का श्रृंगार किया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण वहां पर पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। मंदिर समितियों के पदाधिकारी और सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
शहर के प्रमुख मंदिर चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर, चितौली में चंडी मंदिर पर भक्तों की सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी। सुहबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया था। पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि मां चंद्रघंटा का स्वरूप शांति प्रदायक और कल्याणदायक है। मां अपने भाल में घंटे के रूप में अर्द्धचंद्र धारण करती हैं। इसलिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। मां चंद्रघंटा की उपासना से सभी पाप, बाधाएं विनष्ट होती हैं।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा तीसरे नवरात्रि पर मंदिर की भव्य सजावट कराई
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के प्रबंध समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल(एल जी)वालो ने बताया गया की तीसरे नवरात्र में भी दो भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद एवं फूल बंगले का आयोजन मंदिर में किया जा रहा है । भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा पूरे इंतजाम मंदिर में किये गए थे जिससे किसी भी भक्त को कोई दिक्कत न हो
मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को पालकी यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निकाली गई। पालकी यात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। ढोल और भजनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए मां का गुणगान कर रहे थे।
पालकी यात्रा श्री चंडी से प्रारंभ हुई। जो इंद्रलोक कालोनी से होते हुए टीएसएस स्कल, कृष्णा नगर, शक्ति नगर से भगवान पुरी होते हुए वापस चंडी मंदिर पर समाप्त हुई। मां की पालकी यात्रा को देखने और उनका दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने घर के बाहर काफी तैयारी कर रखी थी। पुष्पवर्षा के माध्यम से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, विनय प्रकास, देवेंश, नवीन आनंद, संजय अग्रवाल, नरेश शर्मा, मनु गर्ग, वंश बंसल, सागर माखन, प्रफुल्ल शर्मा, सोनू, सचिन वर्मा, दिपेश गर्ग, अखिल अग्रवाल, चिराग गुप्ता, संदीप सिंह, हर्ष शर्मा, आदि उपस्थित रहे।