khabarwala24NewsHapur:चैत्र मास के चतुर्थ नवरात्र पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। महिला श्रद्धालुओं ने पान, लौंग, जायफल, चुनरी, नारियल से मां का श्रृंगार किया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण वहां पर पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।
मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करने के लिए शनिवार को शहर के प्रमुख मंदिर चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर, चितौली में चंडी मंदिर पर भक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर समिति के लोग पुलिस की मदद से व्यवस्था बनाकर स्थिति संभाल रहे थे।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा चतुर्थ नवरात्रि पर मंदिर को फूलों एवं लाइटो से सजाया गया
प्रबंध समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया की चतुर्थ नवरात्र में भी दो भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद एवं फूल बंगले का आयोजन मंदिर में किया जा रहा है भक्तों के मैया के दर्शन कर एवं प्रसाद ग्रहण कर मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया । भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए पूरी चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति एवं पुलिस प्रशान द्वारा सुबह से ही पूरे इंतजाम मंदिर की व्यवस्था संभालने के किये गए समिति के इंतजाम से किसी भक्त को दर्शन करने में कोई दिक्कत नही हुई। इस मौके पर पूरी चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति मौजूद रही
मां चंडी मैय्या की पालकी यात्रा में भजनों पर झूमें श्रद्धालु
मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को पालकी यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निकाली गई। पालकी यात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। ढोल और भजन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए मां का गुणगान किया।
नवरात्र के चौथे दिन मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर लाल कोठी से देवलोक कालोनी से त्यागी नगर होते हुए शेरवाली कोठी से होते हुए चंडी मंदिर पर विश्राम हुई। पालकी यात्रा का जगह जगह पर फूलों से भव्य स्वागत किया गया एवं पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी के जयकारों एवं भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
यह रहे मौजूद
पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल, देवेश शर्मा, विनय प्रकाश, नवीन आनंद, नरेश शर्मा, संजय अग्रवाल, मनु गर्ग, दिपेश गर्ग, अखिल अग्रवाल, चिराग गोयल, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, वासू, नमन जैन, संदीप सिंहल, हर्ष शर्मा, नमन गोयल, उज्जवल शर्मा, रमन कौशिक, प्रफुल्ल शर्मा आदि उपस्थित रहे।