Wednesday, December 25, 2024

मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना कर मांगी सुख-शांति की मनोकामना, मनमोहक तरीकों से सजाया गया मां चंडी का दरबार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala24NewsHapur:चैत्र मास के चतुर्थ नवरात्र पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। महिला श्रद्धालुओं ने पान, लौंग, जायफल, चुनरी, नारियल से मां का श्रृंगार किया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण वहां पर पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।

मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करने के लिए शनिवार को शहर के प्रमुख मंदिर चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर, चितौली में चंडी मंदिर पर भक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर समिति के लोग पुलिस की मदद से व्यवस्था बनाकर स्थिति संभाल रहे थे।

श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा चतुर्थ नवरात्रि पर मंदिर को फूलों एवं लाइटो से सजाया गया

प्रबंध समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया की चतुर्थ नवरात्र में भी दो भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद एवं फूल बंगले का आयोजन मंदिर में किया जा रहा है भक्तों के मैया के दर्शन कर एवं प्रसाद ग्रहण कर मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया । भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए पूरी चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति एवं पुलिस प्रशान द्वारा सुबह से ही पूरे इंतजाम मंदिर की व्यवस्था संभालने के किये गए समिति के इंतजाम से किसी भक्त को दर्शन करने में कोई दिक्कत नही हुई। इस मौके पर पूरी चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति मौजूद रही

Mother's grand court decorated in Shri Chandi temple
Mother’s grand court decorated in Shri Chandi temple

मां चंडी मैय्या की पालकी यात्रा में भजनों पर झूमें श्रद्धालु

मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को पालकी यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निकाली गई। पालकी यात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। ढोल और भजन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए मां का गुणगान किया।

नवरात्र के चौथे दिन मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर लाल कोठी से देवलोक कालोनी से त्यागी नगर होते हुए शेरवाली कोठी से होते हुए चंडी मंदिर पर विश्राम हुई। पालकी यात्रा का जगह जगह पर फूलों से भव्य स्वागत किया गया एवं पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी के जयकारों एवं भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

add1
add1

यह रहे मौजूद

पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल, देवेश शर्मा, विनय प्रकाश, नवीन आनंद, नरेश शर्मा, संजय अग्रवाल, मनु गर्ग, दिपेश गर्ग, अखिल अग्रवाल, चिराग गोयल, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, वासू, नमन जैन, संदीप सिंहल, हर्ष शर्मा, नमन गोयल, उज्जवल शर्मा, रमन कौशिक, प्रफुल्ल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना कर मांगी सुख-शांति की मनोकामना, मनमोहक तरीकों से सजाया गया मां चंडी का दरबार

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles