Khabarwala24 News Delhi Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP)पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है.बेटी बचाओ’ बस ढोंग है। असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है।
जंतर-मंतर पर पहलवानों Wrestlers के धरनास्थल पर बुधवार (3 मई) की आधी रात में उस समय बवाल हो गया जब पहलवान सोने की तैयारी कर रहे थे। यहां पहलवानों और पुलिस के बीच नोंकझोक और धक्का-मुक्की हो गई। Wrestlers पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
पुलिस पर लगाया हमले का आरोप
पहलवानों Wrestlers का कहना है कि बारिश के चलते धरने की जगह पर पानी भर गया था, जिसके चलते उन्होंने फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे लाने नहीं दिया। खिलाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के एसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ खिलाड़ियों पर हमला किया। इसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर में चोट आई है।
प्रेस कांफ्रेस में क्या बोले खिलाड़ी
बृहस्पतिवार को पहलवानों Wrestlers ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे। ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष के खिलाफ नहीं है। यह बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ है।
यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते…..
पहलवानों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और महिला पहलवानों Wrestlers से अभद्रता कीष अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में बताते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “अगर तुम हमें मारना चाहते हो, तो हमें मार डालो. क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते ?
जानबूझकर कर आंदोलन को राजनीतिक रूप देने की कोशिश- पुनिया
पुनिया ने कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है। यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते । पुनिया ने कहा कि हमारे पास तो कल पीटी उषा भी आई थीं। पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं। जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है। इसे राजनीतिक और जाति से जोड़कर हमें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
गाली देने का फोगाट ने लगाया आरोप
विनेश फोगाट ने कहा, मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था। हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है। आरोप लगाया कि पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था। पुलिस वाला नशे में था। विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं। विनेश ने यह भी कहा कि वह मेडल के साथ जान भी दे देंगी।