KHABARWALA 24 NEWS NEW DELHI Wrestlers protest : दिल्ली (DELHI) के जंतर-मंतर (JANTAR MANTAR) पर महिला पहलवानों को धरना जारी रखा है। पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। उधर अब इस मामले में किसान भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। किसानों का कहना है कि 11 मई को देशभर में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण (Brij Bhushan) का पूतला फूंकेंगे। पहलवान लगातार बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
21 मई तक दे रखी है सरकार के डेडलाइन
पहलवानों Wrestlers ने बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 21 मई तक डेडलाइन दी थी। पहलवानों के इस आंदोलन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा के मजबूत इंतज़ाम किए हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान Wrestlers जंतर मंतर पर कैंडल मार्च भी निकाल चुके हैं।
ब्रजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग
पहलवान Wrestlers लगातार यही मांग कर रहे हैं कि बृजभूषण पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बृजभूषण का कहना है कि अगर मेरे खिलाफ सबूत मिले तो मैं फांसी लगा लूंगा। वहीं किसानों ने भी अब देशभर में बृजभूषण का पूतला फूंकने की तैयारी कर ली है और इसके लिए 11 मई की तारीख रखी है