Wrestling khabarwala 24 News Hapur:बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर संत महात्मा गंगादास की स्मृति में चल रहे दो दिवसीय विराट दंगल में देश के विभिन्न प्रदेशों के पहलवानों ने मंगलवार को आकर दावपेंच लगाए। दंगल में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की।
क्या बोले राकेश टिकैत (Wrestling )
राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी विदेशों में जाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। यदि उन्हें अवसर प्रदान किए जाए तो उनकी प्रतिभा निखरेगी और देश का नाम रोशन होगा। उन्होंने लोगों से खेल और कुश्ती से जुड़ने की अपील की। दंगल संयोजक पवनवीर सिंह ने बताया कि दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों से अनेक पहलवान भाग ले रहे हैं। इसमें हरियाणा के राजा गुर्जर, खुशी, बागपत के सौरभ राणा, अभिषेक खोकर विजयी रहे। अतिथि प्रिंस शर्मा व निशांत शर्मा ने विजयी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। देर रात तक कुश्ती का आयोजन जारी रहा।
क्या बोले जिले सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिरोही
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गांव गांव स्टेडियम तैयार हो रहा है ताकि छुपी प्रतिभा सामने आ सके। मोदी सरकार ने विश्व में होने वाले खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन हो रहा है। इस साफ है कि सरकार खेलों के प्रति कितनी गंभीर है।
दंगल और कुश्ती में यह रहे मौजूद (Wrestling )
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक लखीराम नागर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह चौधरी, भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य, मदन चौहान, दंगल अध्यक्ष रिंकू चौधरी, महामंत्री मुकेश त्यागी, अमित प्रधान, जगरेश पहलवान, असलम चौधरी, रविंद्र चौधरी, कालूराम मटर वाले, अमित, अलतमिश, निशांत शर्मा, कुशलपाल आर्या, दिनेश गुप्ता, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।