Khabarwala 24 News New Delhi : X Post देशभर में इस समय राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों की भावनाएं हिलोरें मार रही हैं। लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होनी है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी यजमान की भूमिका में होंगे। इसके लिए उन्होंने विधिवत तैयारी शुरू कर दी है। वह 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर हैं। इस बीच उन्होंने भगवान राम के एक बार फिर अयोध्या लौटने और राम मंदिर की तैयारियों पर एक सुंदर भजन X पर पोस्ट किया है।
आस्था-भक्ति का अनुभव (X Post )
अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। इस पुण्य अवसर को लेकर उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर ओर प्रभु श्री राम का जयकारा गूंज रहा है। आस्था और भक्ति के इसी वातावरण का अनुभव आपको इस प्रस्तुति से होगा।’
लोगों ने खूब पसंद किया (X Post )
प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले लोगों से भगवान राम से जुड़े भजन, कविताएं एवं लेख सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की। इसके बाद लोगों ने भगवान राम से जुड़े भजन एवं कविताएं शेयर कीं। पीएम ने इन पोस्टों को री-पोस्ट कर इन्हें लोगों तक पहुंचाया। इन भजनों को लोगों ने काफी पसंद किया।
गायकों के भजन शेयर (X Post )
पीएम ने भगवान राम का एक और भजन साझा किया है। इस भजन को 15 साल की सूर्या गायत्री ने गाया है। सूर्या गायत्री केरल की हैं और वो हिंदी और संस्कृत भाषा को नहीं जानती है। पीएम इससे पहले स्वस्ति मेहुलस, जुबिन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर, स्वाति मिश्रा सहित कई गायकों के भजन भी शेयर कर चुके हैं।