Khabarwala 24 News New Delhi : Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro टेक कंपनी Xiaomi 15 सीरीज आज 23 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। नए लाइअप के दो पावरफुल स्मार्टफोन्स- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro पेश किए जाएंगे और वहीं Xiaomi 15 Ultra बाद में लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च किए जाने के बाद नए डिवाइस को बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जाएगा और यह भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
लीक्स में संकेत मिले हैं कि Xiaomi 15 सीरीज में Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया जाएगा। लीक्स फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi 15 को कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.36 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें Xiaomi 14 की तरह ही LTPO टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।
Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशंस (Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro)
नए प्रो मॉडल में कंपनी 6.78 इंच का क्वॉड-कर्व्ड 2K AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इसे भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें Dolby Vision के अलावा HDR10+ और वाइड कलर गॉमेट (DCI-P3) का सपोर्ट मिल सकता है। पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के अलावा इस फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 12GB रैम का विकल्प मिलने की बात सामने आई है।
Leica के साथ पार्टनरशिप की है (Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro)
Xiaomi ने Leica के साथ पार्टनरशिप की है और Xiaomi 15 Pro में 50MP Light Fusion 900 सीरीज का मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi 15 में 50MP OV50H प्राइमरी कैमरा 50MP टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ मिलेगा। इन दोनों में ही 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इतनी है Xiaomi 15 की कीमत (Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro)
बैटरी लाइफ की बात करें तो Xiaomi 15 में 5500mAh और प्रो मॉडल में 6000mAh बैटरी मिलती है और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में IP68 रेटिंग और Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 मिलने की बात सामने आई है। शाओमी के नए स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले Xiaomi 14 लाइनअप के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। भारत में Xiaomi 14 सीरीज की कीमत 69,999 रुपये से शुरू है, ऐसे में नए डिवाइसेज को 75,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।