Khabarwala 24 News New Delhi : Xiaomi 15 Ultra Smartphone can enter MWC 2025 शाओमी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का फोटोग्राफी फ्लैगशिप फोन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस फोन को MWC 2025 में शोकेस किया जा सकता है।
इसी बीच एक टिपस्टर ने X पर दावा किया है कि यह फोन एक नए सेल्फ डिवेलप्ड चिपसेट के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इस चिपसेट का नाम ‘Small Surge’ हो सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 6000mAh की हो सकती है। यह बैटरी 90W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
सर्ज सीरीज के चिपसेट का हिस्सा (Xiaomi 15 Ultra Smartphone)
चिपसेट के नाम से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी की सर्ज सीरीज के चिपसेट का हिस्सा हो सकता है। यह चिपसेट बैटरी मैनेजमेंट, बेहतर बैटरी लाइफ और चार्जिंग टाइम ऑफर करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्मॉल सर्ज भी यही फीचर्स ऑफर करेगा या इसे कंपनी सिग्नल इनहैंस्मेंट चिप के तौर पर यूज कर सकती है।
BIS पर लिस्ट हो चुका है फोन (Xiaomi 15 Ultra Smartphone)
फोन के बारे में आई एक और लीक में बताया गया था कि यह फोन 10cm± मैक्रो फोकस, नए फोटोग्राफी किट और इंप्रूव्ड लेंस कोटिंग के साथ आ सकता है। बीते दिनों को फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डेटाबेस में भी देखा गया था। यह फोन कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज में ऑफर की जाने वाली बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।
200MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस (Xiaomi 15 Ultra Smartphone)
डिजिटल चैट स्टेशन की लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है।