Khabarwala 24 News New Delhi: Xiaomi Flip Phone Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब शाओमी अपना पहला फ्लिप फोन भी लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि शाओमी ने फोल्डेबल फोन तो लॉन्च किया है, लेकिन अभी तक एक भी फ्लिप फोन लॉन्च नहीं किया है। अब शाओमी सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए पहला फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रही है। चलिए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं।
जानिए शाओमी का पहला फ्लिप फोन (Xiaomi Flip Phone)
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में शाओमी के पहले फ्लिप फोन के बारे में जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी इस साल में अपना पहला फ्लिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Mix Flip होगा।
यह हैं फोन में फिचर (Xiaomi Flip Phone)
टिप्स्टर के मुताबिक शाओमी के इस फ्लिप फोन में फोल्डेबल फोन से भी ज्यादा बड़ी बैटरी होगी। इसके अलावा इस फोन में टेलीफोटो लेंस होने की बात कही जा रही है। हालांकि, डिजिटल चैट स्टेशन नाम के टिप्स्टर ने शाओमी के फ्लिप फोन के बारे में फिलहाल कोई और जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ पुरानी रिपोर्ट के जरिए इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का दावा किया गया है।
जानिए कब होगा लाॅन्च (Xiaomi Flip Phone)
शाओमी फ्लिप फोन के बारे में आई पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में कंपनी 8 GB Ram और 256 GBस्टोरेज के सकती है। इसके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए एक पॉवरफुल चिपसेट Snapdragon8 Gen3 का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 में भी इस चिपसेट के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद की जा रही है। वीवो के इस फोल्डेबल फोन को 27 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा।
बहरहाल, शाओमी के पहले फ्लिप फोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में हमें शाओमी के इस फ्लिप फोन के बारे में कई नई जानकारियों का पता चलेगा।