Friday, February 7, 2025

Xiaomi launches smartwatch : कंपनी ने Black Shark GT3 smartwatch को किया लॉन्च, अपनी गेमिंग एक्सेसरीज और स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है शाओमी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Xiaomi launches smartwatch कंपनी ने अपनी नई वॉच के तौर पर Black Shark GT3 smartwatch को लॉन्च किया है। Xiaomi का गेमिंग-ओरिएंटेड सब-ब्रांड ब्लैक शार्क स्मार्टफोन अपनी गेमिंग एक्सेसरीज और स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। अब ब्रांड एक और नई स्मार्टवॉच लेकर आया है। दरअसल, दिसंबर में, ब्रांड ने वैश्विक बाजार के लिए Black Shark S1 Pro और S1 Classic स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। वॉच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और यह वॉटरप्रूफ भी है। इसमें जिंक अलॉय से बना एक मैटेलिक केस है और इसमें लेदर के बैंड मिलते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले (Xiaomi launches smartwatch)

GT3 में 1.96 इंच का डिस्प्ले है, जो ओप्पो वॉच 4 प्रो की तरह बीच में थोड़ा कर्व्ड है। AMOLED पैनल का उपयोग करके डिस्प्ले 410×502 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, और कंपनी का दावा है कि इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

10 दिनों की बैटरी लाइफ (Xiaomi launches smartwatch)

कंपनी का कहना है कि इसमें 250mAh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा है और क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें ENC यानी एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।

पानी में भी काम करेगी (Xiaomi launches smartwatch)

वॉट में साइकिलिंग, वॉकिंग, रनिंग समेत 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, यानी इसे 1.5 मीटर गहरे पानी में यूज किया जा सकता है।

बस इतनी है कीमत (Xiaomi launches smartwatch)

Black Shark GT3 smartwatch फिलहाल अलीएक्सप्रेस पर $34.99 (करीब 3000 रुपये) में उपलब्ध है। सिलिकॉन और लेदर स्ट्रैप ऑप्शन के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles