Sunday, September 8, 2024

Xiaomi SU7 : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, Tesla से सस्ती और कीमत है इतनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Xiaomi कंपनी ने आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 सेडान को आधिकारिक तौर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग चीन में शुरू कर दी है, जिसे ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इस कार को 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन (लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर से 40,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच लॉन्च किया गया है। Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा है कि Xiaomi की कारों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी को महत्व दिया गया है। यही खूबी इसे बाकियों से अलग बनाती है।

Tesla से सस्ती (Xiaomi SU7)

भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर इस कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 25 से 30 लाख रुपये के बीच होगी। कीमत के लिहाज से Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 से सस्ती है। चीन में टेस्ला मॉडल थ्री की शुरुआती कीमत 245,900 युआन है। जब इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को पेश किया गया था, उस वक्त इसके लुक और डिज़ाइन को देखकर यूजर्स ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी। कुछ का कहना था कि इसका डिज़ाइन Tesla और Porsce से काफी मिलता-जुलता है।

कार की साइज (Xiaomi SU7)

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के ही तरह अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार को शानदार और स्मार्ट फीचर से लैस किया है। बहुत जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। Xiaomi SU7 सेडान की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है। कंपनी का कहना है कि SU7 सेडान कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करती है।

लुक और डिज़ाइन (Xiaomi SU7)

इस कार का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है। Xiaomi SU7 को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया गया है। इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे। ये कार दो वेरिएंट्स में आ रही है, जिसमें से एक लिडार (Lidar) के साथ है दूसरा बिना लिडार के पेश किया गया है।

ड्राइविंग रेंज (Xiaomi SU7)

इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है. लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है। इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलेगी, जोकि 668 किमी तक का रेंज देगी। वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी गई है, जोकि सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देती है। कंपनी भविष्य में इस कार के नए V8 वेरिएंट को भी पेश करेगी, जिसमें 150kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जोकि सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!