Khabarwala 24 News New Delhi : Yaara O Yaara Song करिश्मा कपूर, सनी देओल और सलमान खान जैसे सुपरस्टार ‘जीत’ फिल्म में नजर आए थे। इनकी तिगड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे लूटे थे।
यूं तो इस फिल्म के सारे ही गाने सुपर-डुपर हिट रहे थे लेकिन ‘यारा ओ यारा’ का एक अलग ही फैनबेस रहा है। दरअसल इस गाने में ना सिर्फ करिश्मा कपूर बल्कि सनी देओल भी अपने दमदार डांस मूव्स दिखाए थे। हालांकि इसको लेकर सनी देओल को उनके डांस की वजह से आज भी कई बार ट्रोल किया जाता है।
सादगी भरे अंदाज को खूब पसंद किया (Yaara O Yaara Song)
गाने पर अभी तक हजारों मीम्स भी बन चुके हैं। फिल्म में सनी के खूंखार और सलमान खान के सादगी भरे अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में जब करिश्मा कपूर हाल ही में अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी तो कपिल ने इस गाने को लेकर एक्ट्रेस से सवाल किया और पूछा था कि आखिर सनी देओल ने उनके साथ ये गाना कैसे शूट किया था।
सनी का एक दिलचस्प किस्सा शेयर (Yaara O Yaara Song)
इसपर करिश्मा कपूर ने उन दिनों को याद किया और सनी देओल का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। करिश्मा ने बताया कि उस दौर में मैं नई-नई थी क्योंकि ‘जीत’ से पहले मैंने कुछ ही फिल्म की थी और सनी देओल तो सुपरस्टार थे। एक्ट्रेस ने बताया कि जब हम वो गाना शूट कर रहे थे तो एक दिन रात में मेरे होटल के कमरे में कुछ आवाजें आ रही थी। जब मैंने बाहर जाकर देखा तो यही गाना जोर-जोर से बज रहा था।
सनी बोले, गाने की प्रैक्टिस जरूरी है (Yaara O Yaara Song)
करिश्मा ने बताया कि, जब मैं उस जगह पर गई तो देखा कि सनी देओल रात में उस गाने के डांस की रिहर्सल कर रहे थे तो मैंने उनको कहा कि सर आप ये क्यों कर रहे हैं, नई तो मैं हूं। आप ये मत कीजिए। इसपर सनी देओल करिश्मा से कहते हैं कि नहीं नहीं मुझे ये गाना तुम्हारे साथ अच्छे से करना है तो इसके लिए प्रैक्टिस तो जरूरी है ही। इसके बाद कपल सनी पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि अच्छा उनका ये डांस प्रैक्टिस के बाद का था। ये सुनकर करिश्मा और करीना दोनों ही हंसने लगती है।