Saturday, April 19, 2025

Yamaha MT-09 Bike स्टाइलिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक में बदलाव, भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, जाने फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Yamaha MT-09 Bike यामाहा MT-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक के स्टाइलिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक में बदलाव किया गया है। जिससे बाइक को एक शानदार पर्सनैलिटी मिलती है। बाइक को और बेहतरीन दिखाने के लिए हेडलाइट काउल, बड़ा फ्यूल टैंक और पतला टेल दिया गया है। नई MT-09 भारत में लॉन्च होकर इस सुखे को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। जिस दबदबे को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और कावासाकी Z900 बनाकर रखा है। उसे यामाहा खत्म कर सकती है। जापानी निर्माता कंपनी यामाहा कई वर्षों से भारत में बड़े बाइक बाजार से धीरे-धीरे गायब हो गए हैं। आइए जानते हैं कि Yamaha MT-09 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं…

ABS और तीन राइड मोड से लैस (Yamaha MT-09 Bike)

MT-09 को 2024 के लिए कई अपडेट मिले हैं। इतना ही नहीं बाइक में और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक नया कलर TFT डिस्प्ले भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बाइक में छह-एक्सिस IMU-सपोर्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल सिस्टम, ABS और तीन राइड मोड- स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन भी दिया है। इसके अलावा बाइक को में दो राइड मोड को राइडर द्वारा कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

इस साल Y-AMT वैरिएंट लॉन्च (Yamaha MT-09 Bike)

यामाहा साल 2024 में ही MT-09 पर बेस्ड Y-AMT वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए दो एक्ट्यूएटर का इस्तेमाल करती है। एक क्लच और गियर बॉक्स के लिए जब राइडर D/D+ मोड का चुनाव करता है तो बाइक खुद ही कॉग को ऊपर और नीचे शिफ्ट करती है। इसमें एक मैनुअल मोड भी दिया गया है, जो राइडर को बाएं स्विच क्यूब पर स्विच की एक पेयर का इस्तेमाल करके गियर बदलने की परमिशन देता है।

Yamaha MT-09 : इंजन व कीमत (Yamaha MT-09 Bike)

यामाहा MT-09 में 890cc, इनलाइन-ट्रिपल CP3 या क्रॉस प्लेन थ्री-इंजन दिया गया है, जो 117 bhp की पावर और 93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में एल्युमिनियम डेल्टा बॉक्स फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे एक एडजस्टेबल USD फोर्क और एक लिंकेज-टाइप मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है। अगर कंपनी इसे लॉन्च करती हैं तो एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च टाइमलाइन कंपनी जल्द जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles