Yamuna Expressway Khabarwala 24 News New Delhi : दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)पर अगर आप यात्रा कर मथुरा जिले की सीमा से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाएगी। सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें। अगर आपने गाड़ी रोकी तो हो सकता है आप लूट के शिकार हो जाएं। लूट की ऐसी ही वारदातों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। वारदातों को रोकने के लिए पुलिस एक्सप्रेस-वे के किनारे तलाशी अभियान चला रही है। संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के अलावा एक्सप्रेसवे के आसपास लगे पेड़ों पर चढ़कर पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं और सड़क किनारे तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लूट की दो वारदातों के बाद पुलिस हुई सर्तक
मथुरा पुलिस पेड़ों पर चढ़कर ,पत्तियों के बीच छिपकर निगरानी कर रही है। यमुना एक्सप्रेसवे में मथुरा जिले के 65 किलोमीटर के दायरे में कई जगहों पर पुलिस कर्मी दूरबीन लेकर लुटेरों का सुराग तलाश रहे हैंय़ इसी एक्सप्रेसवे पर 29 मई और 2 जून की रात लूट की दो वरदातों के बाद पुलिस ने यह करवाई शुरू की है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की बढ़ती वारदातों से पुलिस सकते में आ गई है। लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है। इसके साथ ही कई पुलिसवालों को एक्सप्रेसवे से सटे पेड़ों पर खड़ा किया गया है, ताकि दूर तक पैनी निगाह रख सकें।
पुलिस ने किए स्केच जारी
मथुरा पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद कुछ लुटेरों के स्केच भी तैयार किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। मथुरा पुलिस वो हर कोशिश कर रही है। जिससे हाईवे लुटेरों को पकड़ा जे सके। हालांकि 2 जून के बाद लूट की कोई घटना यहां नहीं हुई है। उधर यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात का सुराग लगाने में जुटी पुलिस ने जिन चार बदमाशों के स्केच तैयार किए हैं, उनकी पहचान के लिए पड़ोसी जनपदों में छानबीन की जा रही है। एक्सप्रेस वे पर वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचने लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। सभी टीमें अलग-अलग जनपदों में गिरोह की तलाश में जुटीं है। पुलिस टीम अलीगढ, हाथरस, गौतमबुद्धनगर के जेवर, टप्पल और नोएडा के आसपास भी बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है।