Monday, April 28, 2025

Yezdi Adventure Launch Soon भारत में दस्तक देने जा रही शानदार बाइक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन की हो जाएगी छुट्टी?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Yezdi Adventure Launch Soon महिंद्रा ग्रुप से सपोर्टेड कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने अगले महीने की 15 तारीख को ‘ब्लॉक योर डेट’ के तौर पर सुरक्षित रख लिया है। इसी के साथ कंपनी ने हिंट दिए हैं कि वह एक वाइल्ड और एडवेंचरस बाइक को लेकर आ सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि Yezdi Adventure का अपडेट वर्जन लॉन्च हो सकता है। क्लासिक लीजेंड्स के पास येज्दी के अलावा बीएसए और जावा का भी मालिकाना हक है। ये अपने पिछले मॉडल का एक अपडेट वर्जन है, जो मार्केट में सीधे रॉयल एनफील्ड की हिमालयन को टक्कर देती है।

कैसी होगी अपडेटेड Yezdi Adventure? (Yezdi Adventure Launch Soon)

मीडिया सोर्सेस के मुताबिक अगले महीने येज्दी एडवेंचर का अपडेट वर्जन लॉन्च को सकती है। ये बाइक अगस्त 2024 में आखिरी बार अपडेट के साथ आई थी। लेकिन अब इसका एक नया अपडेट अगले महीने आने की उम्मीद है। इसमें डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स के अपडेट भी शामिल हैं।

डिजाइन में काफी बदलाव कर सकती है (Yezdi Adventure Launch Soon)

अभी येज्दी का ये मॉडल बहुत हद तक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 जैसा दिखता है, इसलिए कंपनी इसके डिजाइन में काफी बदलाव कर सकती है। हालांकि इसके इंजन और चेसिस को पहले जैसा रखा जा सकता है। अभी इस बाइक में 334cc का इंजन आता है। ये 29.68 बीएचपी की पावर जेनरेशन करता है।

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है (Yezdi Adventure Launch Soon)

वहीं इसका टॉर्क 29.84 एनएम हो सकता है। इस बाइक में अभी 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा बाइक में यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, एबीएस, ऑफ-रोड बाइकिंग मोड मिलता है। इसके पिछले टायर से एबीएस को पूरी तरह से अलग भी किया जा सकता है।

टकराव रॉयल एनफील्ड हिमालयन से (Yezdi Adventure Launch Soon)

मौजूदा समय में इसकी कीमत 2.10 लाख से 2. 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मार्केट में इसका सीधा टकराव रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होता है। वहीं केटीएम 250 एडवेंचर और हीरो एक्सप्लस 210 जैसी बाइक भी इसकी राइवल हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles