Khabarwala 24 News Hapur (विजय शर्मा) : Yoga Camp महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ (Yoga Camp)
हरिद्वार से पहुंची साध्वी देवादिती एवं राज्य प्रभारी श्री देवी के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बड़ी संख्या में भाइयों ने एवं बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । साध्वी ने योगिग जॉगिंग के 12 अभ्यास एवं सुक्षम व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया अपने मधुर वाणी में भजनों का आनंद भी दिया ।
28 तक जारी रहेगा योग शिविर (Yoga Camp)
कार्यक्रम संयोजिका महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी आशा सोमानी एवं कार्यक्रम को शुभ व्यवस्थित करने के लिए बीना, गायत्री, अलका, विमला, रीमा एवं हेमलता ने पूरा सहयोग दिया । राजकुमारी, नीलम, विनय, अर्चना, आभा, सविता और बड़ी संख्या में बहनों ने अपनी उपस्थिति दी ।योग शिविर 28 फरवरी तक जारी रहेगा।
इनका रहा सहयोग (Yoga Camp)
पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर , सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट , राज किशोर गुप्ता , महेन्द्र बंसल आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग किया ।