Tuesday, July 2, 2024

Yogi Adityanath Cabinet Meeting लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ की बैठक, दोनों डिप्टी सीएम नहीं ले सके भाग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: Yogi Adityanath Cabinet Meeting यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई गई। 2024 लोकसभा परिणाम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई इस बैठक में हर मंत्री उपस्थित रहा। लेकिन दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद नहीं रह सके। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके पीछे भी अहम वजह सामने आई है।

जनता के बीच जाएं (Yogi Adityanath Cabinet Meeting)

सीएम योगी ने लोकसभा नतीजों के बाद शनिवार को पहली बार मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए पर दोनों ही डिप्टी सीएम नहीं थे। सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ बैठक में उम्मीद के हिसाब से लोकसभा चुनाव में नतीजे नहीं आने को लेकर समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों से जनता के बीच जाने की बात कही।

काम में लाए तेजी (Yogi Adityanath Cabinet Meeting)

लखनऊ में शनिवार सुबह 11 बजे से लोकभवन में हुई बैठक में योगी सरकार के सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए। इससे पहले अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने जनता की समस्याओं के त्वरित निर्धारण का निर्देश दिया।इस बैठक में काम में तेजी लाने और विभागवार कार्य योजना बनाकर देने की बात सामने रखी गई। चुनाव के दौरान जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा की। योगी ने सांसद निर्वाचित हुए मंत्रियों और विधायकों को बधाई दी।

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य को उत्तम प्रदेश बनाने और गुड गवर्नेंस पर चर्चा की। सभी मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह करने, प्रभार जनपदों और क्षेत्र पर ध्यान देने को कहा गया। विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!