Tuesday, September 17, 2024

Yogi Adityanath Govt Jobs यूपी सरकार ने खोल दिया नौकरियों का पिटारा, सीएम योगी ने दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Yogi Adityanath Govt Jobs युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए यूपी की योगी सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया गांव के बुढ़वा बाबा कुटी के मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अरब 31 करोड़ रुपये की 6,778 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Yogi Adityanath Govt Jobs सीएम योगी ने कहा कि सरकारी विभागों में दो लाख युवाओं की भर्ती होने वाली है, युवा तैयारी में जुट जाएं। सीएम ने पिछले आगमन के दौरान खेल मैदान दिया था। इस बार सीएम ने खिलाड़ियों को खेल किट सौंपी। इसके बाद सीएम ने उपस्थित जनता को सरकार के कामकाज का हिसाब देते हुए नीतियों संग मंशा से अवगत कराया।

25 हजार बेटियों को पुलिस वर्दी (Yogi Adityanath Govt Jobs)

सीएम ने कहा कि सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया है। पुलिस में 60 हजार 200 युवाओं की भर्ती गतिमान है। इसके संपन्न होते ही 40 हजार पुलिस कर्मियों की नई भर्ती होगी। दोनों भर्तियों में 25 हजार बेटियों को पुलिस की वर्दी पहनाएंगे। अधीनस्थ चयन आयोग से 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। शिक्षा विभाग में नौकरियां देने की तैयारी चल रही है।

डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी (Yogi Adityanath Govt Jobs)

निजी क्षेत्रों में 40 लाख करोड़ के निवेश से डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलेगी, जबकि स्वरोजगार के लिए युवाओं को पहले चरण में पांच लाख रु तथा दूसरे चरण में 10 लाख रु से ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा। होनहारों को प्रशिक्षण के साथ नौकरी एक साथ पाएंगे। इसके लिए नियोक्ता कंपनी तथा सरकार आधा-आधा मानदेय देगी।

पेशेवर अपराधियों का दल है सपा (Yogi Adityanath Govt Jobs)

सीएम ने कहा विपक्षी दल सपा और कांग्रेस का विकास, रोजगार व सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है। जातिवाद के नाम पर सभी को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। सपा पर आक्रामक रूख सीएम ने कहा कि यह पेशेवर अपराधियों का दल है। सपा शासन में गुंडे-माफियाओं की समानांतर सरकार चलती थी। पहले पुलिस भागती थी, अब अपराधी भागते हैं। कहीं इनके दुस्साहस करने पर, वहीं राम नाम सत्य होता है। राम भक्तों का लहू बहाने वाले राम मंदिर का निर्माण होने के कभी पक्षधर नहीं रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!