Hapur News Khabarwala24NewsHapur: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में रविवार की शाम को हुए विवाद और पथराव के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि चार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
क्या था पूरा मामला
मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में एक जुलाई की शाम रास्ते में चारा पड़ा होने के कारण दो परिवारों में विवाद हो गया था। उस समय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन रविवार की शाम को एक बार फिर से विवाद हो गया। आरोपियों ने छत पर चढक़र जमकर पथराव किया, मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया था।
चार आरोपियों पर किया दस दस हजार का इनाम घोषित
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में सरफराज, सुआलीन, सलीम और रिजवान हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दरोगा सहित चौकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
इस मामले को एसपी अभिषेक वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई। जिसमें लापरवाही पाए जाने पर गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी दरोगा दिलशाद चौधरी, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल जयवीर गौतम को लाइन हाजिर किया है।