खबरवाला 24 न्यूज सिंभावली: थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बक्सर में स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने पंखे में मफलर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनु सार गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला घोशियान के रहने वाले अशोक कुमार ने बुधवार दोपहर बक्सर स्थित एक होटल में कमरा बुक किया था । उसके बाद से ही वह अपने कमरे में ही था।
अंदर से बंद था कमरा
बृहस्पतिवार की सुबह जब सफाई कर्मी कमरे में सफाई करने के लिए पहुंचा तो कमरे अंदर से बंद था। कमरा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अशोक का शव पंखे में कपड़े के मफलर से लटका हुआ था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।