Thursday, March 13, 2025

गरीब रथ में युवक की संदिग्ध हालत में मौत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : अमृतसर से सहरसा वाया हापुड़ होते हुए चलने वाली गरीब रथ के जी-2 कोच में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हापुड़ जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारियों ने युवक की तलाशी ली। युवक की जेब से कुछ रुपये, आधार कार्ड बरामद हुआ है। मृतक युवक के पास वापसी का कोई टिकट मौजूद नहीं था। जबकि उसकी जेब से मधेपुरा बिहार से अंबाला तक का टिकट बरामद हुआ है।

शनिवार दोपहर करीब 12:35 अमृतसर-सहरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस हापुड़ जंक्शन पर आकर रूकी थी। इससे पूर्व कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इस एक्सप्रेस के जी-2 कोच में एक युवक का फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव भारी पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंच गए। ट्रेन में ही युवक की तलाशी ली गई। जेब में मिले आधार कार्ड पर उसका नाम अनंत कुमार पहाड़पुर किशनपुर सहरसा बिहार लिखा हुआ था। आधार कार्ड से युवक की उम्र करीब 28 वर्ष थी।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि जिस समय सूचना मिली थी कि युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। तत्काल एंबुलेंस को सूचना दे दी गई थी। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि मृतक युवक के पास 11 दिसंबर 2022 को मधेपुरा बिहार से अंबाला जाने तक का जरनल टिकट मिला है। गरीब रथ का उसके पास कोई टिकट नहीं मिल पाया है। फिलहाल मृतक के स्वजन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles