Khabarwala24 News Garhmukteshwar : नगर के ठंडी सड़क पर स्थित जंगल में सहजन के पेड़ से फली तोड़ रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराकर परिजन को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पेड़ पर सहजन की फली तोड़ने के लिए चढ़ा था
गांव बदरखा निवासी राम रतन सिंह का पुत्र राम सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह को वह गांव से नगर के ठंडी सड़क पर जंगल में खड़े सहजन के पेड़ से फली तोड़ने के लिए चढ़ गया। इस दौरान फली को तोड़ते हुए उसका हाथ पेड़ के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन बिजली की लाइन की छू गया। लाइन से हाथ छूने से उसको करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस कर पेड़ से नीचे गिर गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन का रो रोकर हुआ बुरा हाल
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। राम सिंह का शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।