खबरवाला24 न्यूज हापुड : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा विहार कालोनी में घर के बाहर खड़े दो युवकों को कार सवारों ने रौंदने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते युवक कार के आगे से हट गए और उनकी जान बच गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली में दी तहरीर में कृष्णा विहार कालोनी के रहने वाले यशवर्धन त्यागी और अनमोल प्रजापति ने बताया कि दोनों पड़ोसी है। 13 दिसंबर की रात दोनों घर के बाहर खड़े थे।
इस दौरान एक कार मोहल्ले में पहुंची। कार सवार आरोपितों ने दोनों को कार से रौंदने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह वह बच गए। अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
खबरवाला24 न्यूज हापुड : थाना देहात पुलिस ने बृहस्पतिवार रात गांव जरोठी मार्ग से मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पांच मोबाइल फोन, दो चाकू और एक बाइक बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मोबाइल झपटने वाले गिरोह के शातिर सदस्य गांव जरोठी मार्ग पर खड़े हैं। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
सूचना के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपितों को दबोच लिया।
आरोपित क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर के रहने वाला राहुल और मोहित हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
26 अक्टूबर को आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम के रहने वाले शुभम बाजपेई से मेरठ-बुलंदशहर हाईवे एनएच-334 पर मोबाइल फोन झपट लिया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग को अगवा करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
खबरवाला24 न्यूज हापुड : पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 14 दिसंबर को उसकी नाबालिग पुत्री बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी। देर शाम तक पुत्री घर वापस नहीं लौटी तो पीड़ित और उसके स्वजन ने तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पता चला कि मोहल्ला कोटला सादात का रहने वाला अरबाज पीड़ित की पुत्री को अगवा कर ले गया है। अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित ने थाने में तहीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नाबालिग की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
खबरवाला24 न्यूज हापुड : अतिरिक्त दहेज में दोपहिया वाहन और दस लाख रुपयों की मांग कर थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित किया। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। थाने पर शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर महिला ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।