Khabarwala 24 News New Delhi: Yudhra Trailer सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ का ट्रेलर आउट हो गया है। भयंकर खून-खराबा, जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर के वाले इस ट्रेलर में सिद्धांत का एक अलग अवतार देखने को मिला है। ऐसा लगता है वे अगले ‘एग्री मैन’ बनकर उभरने वाले हैं। ट्रेलर में वे एक्ट्रेस मालविका मोहनन के साथ भरपूर रोमांस करते भी दिखाई दिए है।
वाइॅस ओवर से होती है ट्रेलर की शुरूआत (Yudhra Trailer)
‘युध्रा’ के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धांत चतुर्वेदी के वॉइस ओवर से होती है, वे कहते हैं- ‘मरने से पहले, महाभारत का एक मशहूर किस्सा मैं आपको सुनाता हूं। अभिमन्यू ने मां के पेट से चक्रव्यूह में घुसने का रास्ता तो सीख लिया लेकिन कभी चक्रव्यूह भेद नहीं भाया।’ इसके बाद सिद्धांत को एक खूंखार रूप में देखा जाता है और वो कहते हैं- आपको लगा मैं अभिमन्यू हूं, मैं उसका बाप अर्जुन हूं।
सभी शानदार हैं किरदार (Yudhra Trailer)
किल के बाद राघव जुयाल एक बार फिर एक्शन अवतार में लौट रहे हैं। फिल्म में वे शफीक के किरदार में नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे। वहीं राम कपूर और राय अर्जुन का रोल भी बेहद शानदार होने वाला है। साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन के साथ सिद्धांत की जोड़ी लोगों को पसंद आ सकती है। ट्रेलर में दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिले हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘युध्रा’? (Yudhra Trailer)
फिल्म ‘युध्रा’ को रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को एक्सेल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी की ये एक्शन-पैक्ड फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
‘युध्रा’ की स्टार कास्ट (Yudhra Trailer)
सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ-साथ फिल्म में मालविका मोहनन, गजराज राव, राघव जुयाल, राम कपूर, राय अर्जुन और शिल्पा शुक्ला अहम किरदारों में हैं।