Khabarwala24News Hapur: दीजिए मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का… कविता की यह पक्ति रक्तदान के महत्व को बखूबी बयां कर रही है।
किसी की जान बचाने से ज्यादा खुशी और कुछ नहीं हो सकती। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं।
हापुड़ जनपद के गांव रसूलपुर निवासी युद्धवीर सिंह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वह 46 बार रक्तदान कराने के लिए शिविर लगा चुके हैं। रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं, इसके साथ ही रक्तदान करने से होने वाले लाभों को बताकर लोगों को जागरूक करते हैं।
युद्धवीर सिंह के इस कार्य को लेकर संजीवनी ब्लड बैंक, मेरठ की तरफ से डॉक्टर योगेश्वर ने सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही गत 14 जून को उन्होंने सिंभावली के महेंद्र सिंह कालेज में रक्तदान शिविर लगवाया। इस शिविर मे हिमोफिलिया और थैलीसीमिया की जागरूकता के लिए IDT NGO से राजन चौधरी ने जानकारी दी। युद्धवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी 46 बार रक्तदान किया