Sunday, December 22, 2024

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल, कीमत है इतनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter घरेलू बाजार में ZELIO Ebikes ने इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।

ये कंपनी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर X-Men सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसमें कुछ नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

राइड की जरूरतें पूरा करने में सक्षम (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये आम लोगों की डेली राइड की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इस स्कूटर को कंपनी ने स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स, ऑफिस जाने वाले या सिटी ट्रैवेलर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को लिड-एसिड और लिथियम-ऑयन बैटरी पैक के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है जिनकी कीमत भी भिन्न है।

X-MEN 2.0 के वेरिंएट्स और कीमत (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

बैटरी क्षमता बैटरी टाइप कीमत (एक्स-शोरूम)
60V 32AH लिड-एसिड 71,500 रुपये
72V 32AH लिड-एसिड 74,000 रुपये
60V 30AH लिथियम-ऑयन 87,500 रुपये
74V 32AH लिथियम-ऑयन 91,500 रुपये

कैसा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

X-MEN 2.0 का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है. लेकिन कंपनी ने इसमें थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। बतौर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें 60/72V की क्षमता का बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में अधिकतम 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है और इसकी टॉप-स्पीड 25 किमी/घंटा है।

7.50 रुपये में फुल चार्ज (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

ZELIO का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में अधिकतम 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आप इस स्कूटर का इस्तेमाल दिल्ली में करते हैं तो यहां पर 0-200 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज तकरीबन 3 रुपये से लेकर 4.16 रुपये प्रतियूनिट है। औसतन 5 रुपये प्रति यूनिट भी माना जाए तो 1.5 यूनिट बिजली के लिए आपको अधिकत 7.5 रुपये खर्च करने होंगे यानी महज साढ़े 7 रुपये में आप तकरीबन 100 किमी की ड्राइविंग रेंज का लाभ उठा सकते हैं।

चार्जिंग टाइम और पेलोड (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

90 किग्रा का इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 180 किग्रा तक का भार उठाने (पेलोड) में सक्षम है. यानी इस पर दो लोग आसानी से ट्रैवेल कर सकते हैं। चूकिंग इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है तो लिथियम बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटा और लिड-एसिड बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 से 10 घंटे का समय लगता है।

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

X-MEN 2.0 में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है। इसमें आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक के अलावा फ्रंट में अलॉय व्हील दिया गया है। वहीं पिछले पहिए को हब मोटर से जोड़ा गया है। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं।

चार वाइब्रेंट कलर ऑप्शन (Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter)

कंपनी इस स्कूटर पर 10,000 किमी तक की वारंटी दे रही है. X-MEN 2.0 को कंपनी ने कुल चार वाइब्रेंट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जिसमें ग्रीन, व्हाइट, सिल्वर और रेड कलर शामिल है। ZELIO Ebikes के को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक, कुणाल आर्य ने कहा, “लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। नए X-MEN 2.0 के निर्माण में हमने इंजीनियरिंग के अलावा परफॉर्मेंस, स्टाइल, किफायतीपन और स्टेबिलिटी पर फोकस किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles